Pashupalan गाय-भैंस को सही मात्रा में कराए बरसीम का सेवन। पशुपालक गाय भैंस का पालन करते हैं लेकिन उनको कई बातों का बेहद खास ध्यान रखना होता है जो कि वह नहीं कर पाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनको इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से ऐसा होता है। सर्दियों का मौसम प्रारम्भ हो गया है।
अब ऐसे में लगभग सभी खेतों में आपको बरसीम देखने को मिलेगी। यह पशुओं के लिए बहुत लाभदायक साबित होती है। इसका सही मात्रा में पशुओं को सेवेन करना बहुत लाभदयक साबित होता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Also Read….Pashupalan: भैंस की सबसे अधिक दूध देने वाली क्लोन हुई विकसित, 45 लीटर दूध देती है रोजाना
बरसीम से दूध उत्पादन बढ़ेगा
किसानों के खेतों में बरसीम लगी हुई है। लेकिन क्या आपको इस बात का ज्ञान है कि पशुओं को कभी भी बरसीम को सीधे नहीं खिलाना चाहिए। बरसीम को आपको सूखे चारे के साथ में मिला करके पशुओं को खिलाना चाहिए जो कि पशुओं के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इतना ही नहीं इससे पशुओं के दूध देने की क्षमता में भी वृद्धि होती है।
सही मात्रा में बरसीम है लाभदायक
पशुओं को सही मात्रा में खिलाना चाहिए जिससे कि पशुओं को इसका सही फायदा मिल सके। आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आप जब सूखे भूसे के साथ पशुओं को बरसीम खिलाते हैं तो गाय भैंस को खुराक में 3 किलो भूसे के साथ में करीब डेढ़ किलो बरसीम मिलाकर के खिलाना चाहिए। इस मात्रा में बरसीम खिलाना पशुओं के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। पशुओं को कभी भी अकेली बरसीम नहीं खिलानी चाहिए। मशीन की सही मात्रा दूध बढ़ाने में भी फायदेमंद होती है इसके साथ ही इससे स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा रहता है।
बरसीम खिलाने के फायदे
पशुओं को बरसीम अगर सही मात्रा में और सही तरह से खिलाई जाए तो यह पशुओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। बरसीम में कई प्रकार पोषक के तत्व जैसे प्रोटीन, खनिज और कैरोटीन के साथ फाइबर भी होता है। यह पशुओं के लिए बहुत लाभदायक साबित होता है। बरसीम पशुओं को अगर खिलाई जाए तो इससे पशुओं के दूध देने की क्षमता बढ़ती है साथ ही इनका स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा रहता है। इस प्रकार आपको पशुओं को उचित मात्रा में और सही तरह से बरसीम का सेवन करवाना चाहिए।
नमस्ते, मैं हरभजन सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं । मुझे पशुपालन के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको पशुपालन से जुड़ी ताजा खबरें बताऊंगा । मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में कुछ बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://pashutalks.in/ के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद
1 thought on “Pashupalan: गाय-भैंस को उचित मात्रा में कराए बरसीम का सेवन, एक दम से बढ़ जायेगा दूध का उत्पादन”