फसलों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए किसान अपनाए यह खास तरीका । कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गयी है। ठंड का असर न सिर्फ इंसानों पर बल्कि सब्जियों और फसलों पर भी होता है जिसकी वजह से फसलों पर काफी बुरा असर होता है। सर्दियों के मौसम में फसल को ठंड से बचाने के लिए अनेक उपाय आजमाने होते हैं।
फसलों पर अगर सही तरह से ध्यान ना दिया जाए तो ठंड की वजह से इनको बहुत नुकसान हो जाता है अच्छी तरह से स्वस्थ बनाए रखने के लिए इन फार्मूलों को आजमाना चाहिए। आइए इन उपायों के बारे में बताते हैं।
गुनगुने पानी का छिड़काव
फसलों पर अगर पाले का असर नजर आने लगे तब आपको ऐसे में फसलों के ऊपर गुनगुने पानी का छिड़काव कर देना चाहिए। अगर ओस एवं शीत लहर नजर आए तो ऐसे में पौधे पर गुनगुने पानी का छिड़काव बहुत लाभदायक साबित होता है। अगर आप गुनगुने पानी का छिड़काव इन पौधों और फसलों पर करते हैं तो इससे पौधों पर जमी हुई ओस सम्पूर्ण तरह से जमीन पर गिर जाती है और पौधा पाले से बच जाता है।
यह भी पढ़ें –गेहूं फसल में फुटाव और कल्ले बढ़ाने के लिए किसान अपनाएं ये सबसे अच्छा उपाय
फल को मिट्टी से रखे दूर
ओस और शीतलहर पड़ने पर आपको फलों को मिट्टी से दूर रखना पड़ेगा इसके लिए आपको हवा में लटकाना होगा ताकि पाले अथबा कीट के साथ रोगों का भी असर नहीं हो पाए । अगर मिट्टी के संपर्क से फल दूर रहता है तो ऐसे में कीट और अन्य रोगों से इसको बचाया जा सकता है। इसके साथ ही इस पर पाले का कोई भी असर देखने को नहीं मिलेगा। इस तरह आप कड़ाके की ठंड से फसल को बचा सकते हैं।
धुएं का उपाय
अगर आप खेत के पास में आग जलकर हुआ उत्पन्न करते हैं तो इससे वातावरण गर्म रहता है। वातावरण गर्म होने की वजह से फसल को करने की ठंड से बचाया जा सकता है। अगर आप भी कड़ाके की ठंड में फसल को बचाना चाहते हैं तो आप खेत के आसपास गर्म वातावरण रखना पड़ेगा । जिसके लिए आपको खेत के आसपास आग जलानी होगी जिससे कि बहां वातावरण गर्म रहे।
नमस्ते, मैं हरभजन सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं । मुझे पशुपालन के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको पशुपालन से जुड़ी ताजा खबरें बताऊंगा । मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में कुछ बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://pashutalks.in/ के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद
1 thought on “फसलों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए किसान करें यह खास उपाय , फसल रहेगी सुरक्षित”