आज के समय में बकरी (Gaot)पालन एक बहुत ही आम हो गया है। बकरी पालन एक ऐसा कार्य है जिसमें पैसा तो कम खर्च होता ही है बल्कि इसको कमाई इतनी अधिक हो जाती है कि किसान हो या पशुपालक बकरी पालन करने में पीछे नहीं हटते हैं। आज हम आपको ऐसी बकरी की नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक गाय के बराबर दूध देने में सक्षम रहती है। इस बकरी का पालन आपके लिए एक बहुत ही धांसू जरिया साबित हो सकता है कमाई करने का। आइए इस बकरी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
हम जिस बकरी के बारे में बात कर रहे हैं यह बकरी बेहद ही शानदार बकरी है। यह बकरी छोटी सी होने के बावजूद भी गाय के बराबर दूध देने की क्षमता रखती है। इस खास नस्ल की बकरी का नाम सानेन है। इस बकरी का पालन अगर आप करते हैं तो हम आपको बता दे कि यह एक स्विजरलैंड की नस्ल है। इसका पालन स्विजरलैंड में खास तौर पर किया जाता है। यह काफी अधिक दूध देने के लिए पहचानी जाती है।
दूध देने की क्षमता
सानेन नस्ल की बकरी प्रतिदिन आपको 4 से 5 लीटर दूध प्रदान करती है। बता दे इस नस्ल की बकरी का पालन लगभग 80 देश में किया जाता है। इतना ही नहीं इस बकरी की से आप दो तरह से कमाई कर सकते हैं। इस बकरी का मांस और दूध दोनों ही मार्केट में बेचा जाता है जिससे आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं। इस नस्ल की बकरी का पालन खास तौर पर दूध और मांस के लिए किया जाता है।
पशुपालन से रेलेटेड कोई भी जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करें
सानेन नस्ल Gaot से कमाई
सानेन नस्ल की बकरी से कमाई की अगर बात करते हैं तब ऐसे में इस बकरी से प्रतिदिन 4 से 5 लीटर दूध प्राप्त होता है जिसको बेचकर आप कमाई कर सकते हैं साथ ही इस नस्ल की बकरी के मांस की मार्केट में बहुत ही अच्छी खासी डिमांड होती है तो आप इस बकरी का मांस बेचकर भी कमाई कर सकते हैं। इस नस्ल की बकरी का पालन आपको अच्छा खासा मुनाफा भी कमा कर देगा।
नमस्ते, मैं हरभजन सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं । मुझे पशुपालन के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको पशुपालन से जुड़ी ताजा खबरें बताऊंगा । मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में कुछ बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://pashutalks.in/ के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद
1 thought on “गाय की तरह भरपूर दूध देने वाली इस वैरायटी की बकरी देगी लाभ , कई गुना अधिक होने लगेगी कमाई, Gaot”