Gaon News: बकरी की सही नस्ल का पालन देगा घर बैठे पैसे कमाने का अबसर , कम लागात में होगी अंधी कमाई !

Gaon News : बकरी पालन आज के समय में लोग बहुत बड़े पैमाने पर करते हैं खासकर गांव में रहने वाले लोग बकरी पालन कम लागत में प्रारम्भ करते हैं। बकरी पालन से दूध मांस और खाद की बेहद अधिक डिमांड होने की वजह से लोग इसका पालन बहुत अधिक करते हैं। बकरी पालन आज के समय में कमाई के लिए ही किया जाता है। आइए अब हम आपको बताते हैं कि कौन सी नस्ल सही रहेगी और आपकी कितनी कमाई होगी।

Gaon News
Gaon News

बकरी पालन करने के लिए सबसे पहले आपको एक सही वैरायटी की बकरी का चुनाव करना पड़ेगा। सबसे पहले आपको बकरियों को रखने के लिए साफ़ और सुरक्षित होने के साथ हवादार शेड तैयार करनी होगी। इसके साथ ही आपको अच्छी नस्ल वाली बकरी जैसे जमुनापारी और सिरोही नस्ल की बकरी जो कि आपका पालन के लिए बेहद ही शानदार मानी जाती है। इन बकरियों को आपको सही खान-पान देने की आबश्यकता होती है। साथ ही आपको बकरियों कोर्स सही समय पर टीकाकरण एवं स्वास्थ्य की जांच करवाना बेहद जरूरी होता है।

बकरी की अच्छी वैरायटी का चुनाव

बकरी पालन करने के लिए सबसे पहले आपको एक सही नस्ल का चुनाव करना बेहद आबश्यक होता है। सही नस्ल की बकरी का चुनाव करके आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप बकरी पालन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको जमुनापारी, सिरोही और बरबरी या फिर बेताल नस्ल की बकरियों का पालन करना चाहिए। यह बकरी आपको बहुत ही कम लागत में अच्छी कमाई करके देगी।

पशुपालन से रेलेटेड कोई भी जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करें

बकरी पालन में लागत एवं कमाई(Gaon News)

अगर आप बकरी बकरी पालन का बिजनेस प्रारम्भ करते हैं तो आपको ऐसे में लगभग शुरुआत में 50000 से लेकर ₹100000 तक का खर्चा आ सकता है। इसके बाद आपको 6 महीने अथबा फिर 1 साल के अंदर लगभग 2 से 5 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है। इस प्रकार आप कम इन्वेस्टमेंट में तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

1 thought on “Gaon News: बकरी की सही नस्ल का पालन देगा घर बैठे पैसे कमाने का अबसर , कम लागात में होगी अंधी कमाई !”

Leave a Comment