पशुपालन के लिए पंढरपुरी भैंस है बहुत ही खास। आज हम आपके भैंस की जी नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम पंढरपुरी भैंस है। इस भैंस का पालन ज्यादा दूध लिए किया जाता है। इस नस्ल की भैंस का पालन करके पशुपालक की मात्रा में दूध का उत्पादन कर सकते हैं और इसके दूध के तहत काफी मोटी कमाई कर सकते हैं।
पंढरपुरी भैंस में अनेकों ऐसी विशेषताए जिसके चलते इसको पशुपालक पालन बहुत अधिक पसंद करते हैं। इस भैंस की नस्ल अधिक दूध देने के लिए तो जानी ही जाती है साथ ही इस नस्ल का पालन करके कई लाभ भी होते है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
पंढरपुरी नस्ल का पालन पशुपालको के लिए बहुत लाभदायक साबित होता है। पंढरपुरी भैस अपने बड़े-बड़े सींगो की वजह से जानी जाती है। इस भैंस का पालन करके पशुपालक हो अथबा किसान अधिक मात्रा में दूध का उत्पादन कर सकते हैं। पंढरपुरी नस्ल की भैंस का पालन अधिकतर महाराष्ट्र के सोलापुर, कोल्हापुर और सतारा के साथ सांगली जैसे इलाकों में किया जाता है। इस नस्ल का पालन करके पशुपालक दूध का धंधा करते हैं जिससे वह बेहद कमाई कर सके।
पंढरपुरी भैस की दूध देने की कुल क्षमता
पंढरपुरी नस्ल का पालन काफी अधिक दूध देने की वजह से भी किया जाता है। पंढरपुरी नस्ल हर दिन लगभग 8 लीटर तक दूध देती है। इस वैरायटी की भैस के दूध में लगभग 7 से 8 तक फैट मिलता है। इस नस्ल की भैंस का दूध काफी पौष्टिक होता है जिसकी वजह से मार्केट में इसकी काफी ज्यादा डिमांड रहती है। पशुपालक इसके दूध को डेयरी में बेचकर भी बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इस भैंस के दूध का सेवन करने से शरीर में कई सारे फायदे आपको देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें –बकरी की सही नस्ल का पालन देगा घर बैठे पैसे कमाने का अबसर , कम लागात में होगी अंधी कमाई !
पंढरपुरी नस्ल की कमाई
पंढरपुरी नस्ल की भैंस की अगर कमाई की बात करें तो अगर आप एक भैंस का पालन करते हैं तो आपको इसके चारे अथबा खानपान पर लगभग प्रत्येक महीने के 10 से लेकर ₹12000 तक खर्च करने होंगे इसके बाद आपको इस भैंस की नस्ल से लगभग हर महीने में ₹30000 तक की कमाई हो जाएगी।
नमस्ते, मैं हरभजन सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं । मुझे पशुपालन के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको पशुपालन से जुड़ी ताजा खबरें बताऊंगा । मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में कुछ बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://pashutalks.in/ के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद
1 thought on “पशुपालन के लिए पंढरपुरी भैंस है सबसे खास, पालने वालों को मिलेंगे बहुत से लाभ”